Motto :- Sharing Information & Caring LIC Policyholders . You can visit to our Agents Educational Training You Tube Channel " @CITC-Harshala " Thanks !
Insure and Be Secure! LIC the Trust of India ! 67 Years of service to nation !

Thursday, August 12, 2021

गुल्लक योजना

 


कोई फर्क नहीं पड़ता (गुल्लक योजना):-

एक दिन मै एक होटल में नाश्ता करने गया जहाँ  मै हमेशा जाया करता था. वहाँ का मालिक भी मुझे पहचानता था. नाश्ता करने के बाद बिल चुकाने काउंटर पर गया . बिल चुकाने के बाद मैंने देखा कि उसका पैसो का ड्रावर खुला था. मैंने उस ड्रावर से १०० रुपये निकाले और अपने जेब में डाले और पूछा ..., दोस्त क्या इस से तुम्हारे मुनाफे में कोई फर्क पड़ता है ? वह बोला बिलकुल नहीं. इतने पैसे तो कई बार मै दान करता हूँ. कई बार दोस्तों को मुफ्त भोजन खिलाता हूँ. दोस्त तुम ने अभी कहा कि तुमको फर्क नहीं पड़ता और न ही तुमको इसकी कमी महसूस होती है. लेकिन यदि  कोई आपके १० लाख चुरा लेता है तो फर्क तो पड़ेगा ? वह बोला मै तो बर्बाद ही हो जाऊंगा .

लेकिन जिस से आपको फर्क नहीं पड़ता उस से ही मै आपको बर्बाद होने से बचा सकता हूँ . दोस्त तुमने अभी मुझ से कहा १०० रुपये से तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ता . यही १०० रुपये यदि रोज बचत करो तो करिश्मा हो सकता है . यदि आपके साथ कोई अनहोनी हो जाए तो यह आपके परिवार का वैसे ही पालन पोषण करेगा जैसे आप अभी करते हो. रिटायर होने पर यही १०० रुपये जो तुम्हारे अनुसार कोई बड़ी बात नहीं, यही तुम्हारे बुढ़ापे का सहारा बन सकते है . यही १०० रुपये आपके लड़की की शादी करा सकते है. यही १०० रुपये आपके बच्चे को अच्छी  शिक्षा दिला सकते है.

तुम्हे सिर्फ इस गल्ले से रोजाना १०० रुपये इस गुल्लक में डालने है .

अरे ये तो बहुत अच्छा है . जरा मुझे विस्तार से  समझाओ........

मैंने जब विस्तार से समझाया तो उसने कहा दोस्त मै तो रोजाना ५०० रुपये डालूँगा गुल्लक में ! 

आयी बात समझ में !

यही है गुल्लक योजना !

अशोक सोनकुसले

विकास अधिकारी


Doesn't matter (piggy bank scheme):-

One day I went to have breakfast in a hotel where I always used to go. Even the owner there knew me. After having breakfast went to the counter to pay the bill. After paying the bill, I saw that his money drawer was open. I took out Rs 100 from that drawer and put it in my pocket and asked…,

Friend, does this make any difference in your profits? He said not at all. I donate so much money many times. Sometimes I feed friends for free.

Friend, you just said that you do not care nor you feel the lack of it. But what if someone steals your 10 lakhs? He said I will be ruined.

But the one you doesn't care about can save you from ruin. Friend, you just told me 100 rupees does not make any difference to you. If you save 100 rupees everyday then you can do magic. If something untoward happens to you, it will take care of your family as you do. On retirement, this 100 rupees, which according to you is not a big deal, can become the support of your old age. This 100 rupees can get your girl married. This 100 rupees can give good education to your child. You just have to put 100 rupees daily in this piggy bank. Oh that's great! Can you please explain me in detail?

 When I explained him in detail, he said friend, I will put 500 rupees daily in the piggy bank!

Got it!

This is the piggy bank plan!

Ashok Sonkusale

Development Officer

 





2 comments: