Motto :- Sharing Information & Caring LIC Policyholders . You can visit to our Agents Educational Training You Tube Channel " @CITC-Harshala " Thanks !
Insure and Be Secure! LIC the Trust of India ! 67 Years of service to nation !

Sunday, September 5, 2021

बीमा और मानवी जीवन

 क्या बीमा कराना एक मूर्खता है ! हम अपना पैसा, आपके हाथ में देकर इंतजार करते बैठना, इसे मूर्खता नहीं तो और क्या कहेंगे? भारत में ऐसी सोच वाले व्यक्तियों की कमी नहीं . लेकिन जरा ठन्डे दिमाग से सोचें कि  सेकड़ो बीमा कम्पनियों ने भारत में तथा दुनिया भर में  अपने कार्यालय क्यों स्थापित किये है? और रोज लाखो करोड़ो लोग बीमा क्यों कराते है ? क्या ये सब मूर्ख है? जब हम इन सबका गहराई विचार करेंगे, तो हमें बीमें का महत्व समझने लगेगा . अत्यंत कठिन  परिस्थिति में आर्थिक मदद करने की जो शक्ति बीमा  पॉलिसी में है, शायद ही किसी अन्य साधनों में है  इसलिए बीमा कराना अत्यंत जरुरी है 

जीवन बीमा दो व्यक्तियों - बीमा कराने वाले और बीमा करने वाले - के बीच ऐसा अनुंबंध है जिसके अनुसार बीमा कराने वाला निश्चित अवधि तक सामयिक अदायगियों के बदले एक निश्चित धनराशि प्राप्त करने का वचन लेता है और बीमा करानेवाला उन निर्धारित अदायगियों के बदले एक निश्चित रकम निश्चित समय पर अदा करने का वचन देता है।  बीमा के आधार के बारे में सोचने पर पता चलता है, कि बीमा एक तरह का सहयोग है। 
आज की  भागदौड़ भरी जिंदगी में हर क्षण और हर कदम पर जोखिम है । कब क्या होगा कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में हमारे जीवन पर बीमा कराके हम अपने  परिवार को आर्थिक सुरक्षा कवच पहनाते है. बिमा पॉलिसी खरीदकर हम अपने बच्चो कि उच्चा शिक्षा का प्रबंध करते है।अपने बिटिया कि शादी के खर्च का प्रबंध करते है तथा अपने सुखद रिटायमेंट का भी प्रयोजन करते है ।  

बीमे Life Insurance के  बारें में ५ महत्वपूर्ण बातें ! 

कोई भी FINANCIAL PLANNING बिना लाइफ इन्सुरंस के पूर्ण नहीं हो सकती. यदि आप FINANCIAL PLANNING कर रहे है या फिर भविष्य में करेंगे तो लाइफ इन्सुरंस के बारें में कुछ महत्वपूर्ण बातें जान लेना उचित होगा. आज बाजार में कई कंपनियां मौजूद है . विकल्पों की कोई कमी नहीं है. TV Channel लगाइए, कोई न कोई लाइफ इन्सुरंस कंपनी का प्रचार करते दिख ही जायेगा. कोई चिल्ड्रन प्लान बेच रहा है.. तो कोई पेंशन प्लान के लिए लुभा रहा है .  ऐसे में आप यदि CONFUSE हो जाते है तो आपकी गलती नहीं है .  किस व्यक्ति के लिए कौन सा प्लान सही है ये कई बातों पर निर्भर करता हैजैसे कि वह व्यक्ति लाइफ के किस स्टेज पर है , उसकी उम्र क्या है , उसकी जिम्मेदारियां क्या है?

पहले जानिये कि...
 आपका Life Insurance कितना  होना चाहिए ...

Life Insurance ये वो धन है जो व्यक्ति की मृत्यु पर उसके परिवार वालों को मिलता हैThumb Rule कहता है  की एक सामान्य व्यक्ति के पास अपनी सालाना कमाई का 10 – 12 गुना जीवन बीमा होना ही चाहिए. For Example:  यदि आपकी सालाना कमाई 5 लाख है तो आपके पास 50 – 60 लाख का Life Insurance  होना चाहिएइसके पीछे का  लॉजिक ये है कि यदि व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को एकमुश्त इतना पैसा मिल जाये और यदि उसे कहीं सुरक्षित जमा करा दिया जाये तो उसका interest व्यक्ति की सालाना कमाई के आस-पास हो और परिवार पर कोई आर्थिक संकट ना आ सके.       

2.  कम उम्र में जीवन बीमा लेना चाहिए  जैसे जैसे उम्र बढती है वैसे-वैसे उसी बीमा राशि के लिए कम्पनियाँ अधिक प्रीमियम लेती हैंतो बेहतर यही होगा कि आप कम उम्र में ही Life Insurance ले लेंये ज़ाहिर सी बात है कि शुरू में व्यक्ति की  इनकम कुछ कम होती है इसलिए आप अपने budget के हिसाब से policy लें और जैसे जैसे income बढे और नयी policy लेकर अपना Life Insurance Cover बढ़ाएं 

3.  Life Insurance को किसी उद्देश्य से जोड़कर देखें: जब किसी policy के साथ आप कोई उद्देश्य जोड़ देते हैं तो वो एक कागज के टुकड़े से बढ़कर हो जाती है.ऐसे में इस   policy  के lapse होने के chances  कम हो जाते हैंआपके पास उसे  regularly  चलाने  की एक वजह होती है. तो ज़रूरी है की आप अपने उद्देश्य को जानिए और उसके हिसाब से  plan  को चुनिए आपका उद्देश्य अपने  retirement के लिए पैसे जुटाने का हो सकता हैबच्चो की higher studies का हो सकता है या कुछ और...


4. बीमा कंपनी को सही जानकारी ही दें : Life Insurance का एक principle होता है, “Principle of Utmost Good Faith” जिसके मुताबिक कंपनी और ग्राहक दोनों को ही एक दूसरे  को सही जानकारी देनी होती है. For Example: यदि किसी को diabetes है और वो application form में इस बात को नहीं बताता है और कुछ ही वर्षों में उसकी मृत्यु diabetes  कि वजह से हो जाती  है तो उसके परिवार वालों को बीमा राशि नहीं मिलेगी.   इसलिए जरुरी है कि आप life insurance company को सही जानकारी दें 

5.  लुभावने वायदों पे न जायें :  यदि कोई इस तरह का वादा करता है कि वो तीन साल में आपके पैसे दुगुने कर देगा तो उससे कभी policy मत लीजिए.IRDA के नियम के हिसाब से कोई भी life insurance company आपको 10%  से ज्यादा return नहीं दिखा सकती. यदि कोई आपको भ्रमित कर रहा है तो सावधान हो जाइये 


हो सकता है कि बीमा खुशियाँ ना खरीद सके, लेकिन बीमा का ना होना खुशियाँ नष्ट कर सकती है ! बीमा पॉलिसी का होना जरुरी है...............  इसे आप नजरंदाज नहीं कर सकते !

अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते है   



धन्यवाद् !

1 comment: